राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को डी लिट की मानद उपाधि

पौड़ी। हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षान्त समारोह का शुभारम्भ रविवार एक दिसंबर को सौन्दर्य और शौर्य के प्रतीक उत्तराखण्ड की मनमोहक धुन के साथ-साथ पहाड़ के लोक कलाकारों द्वारा परम्परागत वाद्य यंत्रों के साथ हुआ। समारोह स्वामी मनमथन प्रेक्षागृह चैरास परिसर श्रीनगर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। मानव संसाधन विकास मंत्री, भारत सरकार रमेश पोखरियाल 'निशंक', राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, यूनिवर्सिटी के चांसलर डाॅ. योगेन्द्र नारायण, वाइस चांसलर प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल, रजिस्ट्रार ए.के. झा द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुरू किया गया।


इस अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को डाॅ. आॅफ लेट्स (डी लिट्) की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। मानव संसाधन विकास मंत्री, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार द्वारा एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के महिला छात्रावास श्रीनगर परिसर के विस्तार कार्य एवं संकाय विकास केन्द्र चैरास परिसर का शिलान्यास भी किया गया।
मानव संसाधन विकास मंत्री निशंक उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 'शिक्षा के साथ दीक्षा', 'उपाधि के साथ उत्तरदायित्व' व 'सेवा से सुयश' के साथ का कार्य करते हुए समाज को जागृत व प्रेरित करना ही शिक्षा का महत्वपूर्ण दायित्व है। यह क्षण आपके लिए गर्व का क्षण है, अभी लक्ष्य हांसिल नहीं हुआ है, यह तो एक पड़ाव है। असली परीक्षा अब शुरू होगी, आपको भविष्य में आने वाली चुनौतियों का मुकाबला करना है। हमारा देश विविधता में एकता का देश है, इसे संजोने और संर्वद्धन की जरूरत है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा उनके जीवन के लिए मंगलकामना करते हुए कहा कि पिछला आंकलन कर आगे बढ़े। जीवन अविरल धारा का नाम है। जीवन को सफल बनाने के लिए हर पल, हर कदम को सफल करना होगा। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को आर्शीवाद देते हुए कहा कि सत्कर्म करते हुए देश का नाम रोशन करें।